नई दिल्ली.यूं तो डियो के हर एड में ऐसा कुछ होता, जिसे आप परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद नहीं करते हैं। एक ऐसा ही एड वर्ष 2008 में आया था। इस एड को भारतीय दर्शकों के लिए बहुत अधिक अश्लील मानते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया।
एड में दिखाया गया है कि एक आदमी जब डियो लगता है तो वह चॉकलेट मैन में बदल जाता है। जब वह सड़क पर चलता है तो हर महिला उसके अंगों को अपने दांतों से काटकर खा रही है।
जब यह एड हिंदुस्तान के छोटे परदे पर आया तो आग लग गई। विज्ञापनों को नियंत्रित करने वाली संस्था भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने इस पर प्रतिबंध लगाना ही बेहतर समझा।
अब आप खुद देखिए और तय कीजिए कि क्या यह विज्ञापन वाकई अश्लील है?
No comments:
Post a Comment