Tuesday, 29 November 2011

Nangi hoi janani

पुलिस को देखते ही युवती ने उतार फेंके अपने सारे कपड़े और...

सेंट्रल हॉंगकॉंग की एक सड़क पर चल रहे लोगों की नज़रें उस वक़्त थम गई, जब उन्होंने सड़क पर एक महिला को नग्न अवस्था में घूमते देखा।
इस महिला को शहर के मध्य हिस्से में स्थित व्यस्त क्वीन्स रोड पर शाम 6 बजे नग्न अवस्था में घूमते हुए देखा गया।
बकौल 'ओरिएंटल डेली' ली नाम की यह 23 वर्षीय युवती एक एंटरटेन्मेंट आउटलेट के बाहर घूम रही थी। महिला उस वक़्त फोन पर अपने पिता के साथ चैटिंग करने में व्यस्त थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला अचानक किसी बात पर उत्तेजित हो गई और उसने अपना मोबाइल जमीन पर पटक दिया। ली ने गुस्से में सड़क पर चल रही एक अन्य महिला पर हमला भी किया। दूसरी महिला ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया। जैसे ही ली ने देखा कि पुलिस उसे पकड़ने के लिए आ रही है तो उसने अपने सारे कपड़े सड़क पर उतार फेंके और वो एक सिनेमाघर की ओर भाग गई।
महिला को नग्नअवस्था में देखकर सड़क पर गाड़ियां रूक गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस ने 10 मिनट तक मशक्कत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के कुछ ही देर बाद युवती के पिता भी मौके पर पहुंच गए थे।

No comments:

Post a Comment