Friday, 30 December 2011

Miraculous, Baba said - Have sex with me - would be happy for your family!


चमत्कारी बाबा ने कहा-मेरे साथ सेक्स कर लो-सुखी हो जाएगा तेरा परिवार!

 
नई दिल्ली।दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसा बंगाली बाबा चढ़ा है जो तंत्र-मंत्र के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगता था। पुलिस का कहना है कि वह परेशान लोगों की हर उलझन सुलझाने का दावा करता था और खासतौर पर महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता था।

इसके बाद वह उनसे मोटी रकम ऐंठता था और फिर उनको अपनी हवस का शिकार बनाकर छोड़ देता था। लोगों को लुभाने के लिए वह बाकायदा टीवी में विज्ञापन भी देता था। पुलिस ने उसके पास से टीवी विज्ञापन की सीडी भी बरामद की है। 
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर को एक महिला ने सफदरजंग एनक्लेव थाना पुलिस को बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं के चलते काफी परेशान थी, तभी उसने टीवी पर सूफी बंगाली बाबा का विज्ञापन देखा, जिसमें उसने चमत्कारी शक्तियों से हर समस्या को सुलझाने का दावा किया था। विज्ञापन देखकर वह यूसुफ सराय में स्थित बाबा के दफ्तर पहुंची। जहां बाबा ने तंत्र-मंत्र के नाम पर उसने उससे 63 हजार रुपए ठग लिए।
इसके बाद जब उसके पास बाबा को देने के लिए कुछ नहीं बचा तो उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए महिला को मजबूर किया। आरोपी ने कहा कि ऐसा करने से उसकी पारिवारिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी। मना करने पर उसके साथ जबरदस्ती भी की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसका असली नाम सुल्तान (42) है।

No comments:

Post a Comment