सेक्स तो कर लिया जनाब...अब ये कौन करेगा !

इसे एक समस्या के रूप में देखा जा सकता है लेक्न वास्तव में यह कोई समस्या नहीं है बशर्ते युगल इस बारे में सोचें और समझें। सेक्स के बाद बातचीत कितनी महत्वपूर्ण है इस बारे में सेक्सोलोजिस्ट की राय थोडी अलग-अलग है, परंतु सभी इस बात से सहमत होते हैं कि सेक्स के बाद की बातचीत आपसी रिश्तों को और गहरा बनाती है।
यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए काफी आवश्यक होता है। आम तौर पर देखा जाता है कि पुरूष सेक्स के पलों के बाद तुरंत ही सो जाते हैं। इसके पीछे उनके शरीर में होने वाले रसायनिक बदलाव भी कारणभूत होते हैं, परंतु वे थोडे से अभ्यास से इस पर काबू पा सकते हैं।
हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार अधिकाधिक महिलाएँ अपने पति/प्रेमी से इसलिए नाराज रहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पति को मात्र सेक्स से प्रेम है उनसे नहीं और इसकी वजह पूछे जाने पर अधिसंख्य महिलाओं की शिकायत थी कि उनके पति सेक्स करने के बाद तुरंत सो जाते हैं और इससे उन्हें लगता है कि उनके पति के लिए उनका कोई महत्व नहीं है।
क्या ऐसा सभी पुरूषों के साथ होता है? 100 पुरूषों के बीच कराए गए एक सर्वे में कई लोगों ने इस सवाल का जवाब देना टाल दिया परंतु अधिसंख्य पुरूषों ने स्वीकार किया कि उन्हें याद नहीं कि उन्होनें सेक्स के बाद अपनी पत्नी से कितनी देर तक बात की या की भी या नहीं। वे स्वीकार कर रहे थे कि उन्हें भी सेक्स के बाद तुरंत नींद आ जाती है।
वास्तव में सेक्स के दौरान पुरूषों के शरीर में ऑक्सिटोसीन होर्मोन का स्राव बढ जाता है जो आराम का अनुभव कराता है और फिर प्रोलेक्टिन का स्राव उन्हें नींद दिलाता है। परंतु थोडा सा अभ्यास और चाह से इस पर काबू पाया जा सकता है।
सर्वे के दौरान कुछ पुरूषों ने माना कि वे इस बात का पुरा ध्यान रखते हैं कि सेक्स के बाद वे तुरंत ही करवट बदल कर सो ना जाएँ। इसके लिए बजाय लेट जाने के, वे बैठ जाते हैं और अपनी पत्नी के साथ कुछ देर तक बातें करते हैं।
यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए काफी आवश्यक होता है। आम तौर पर देखा जाता है कि पुरूष सेक्स के पलों के बाद तुरंत ही सो जाते हैं। इसके पीछे उनके शरीर में होने वाले रसायनिक बदलाव भी कारणभूत होते हैं, परंतु वे थोडे से अभ्यास से इस पर काबू पा सकते हैं।
हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार अधिकाधिक महिलाएँ अपने पति/प्रेमी से इसलिए नाराज रहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पति को मात्र सेक्स से प्रेम है उनसे नहीं और इसकी वजह पूछे जाने पर अधिसंख्य महिलाओं की शिकायत थी कि उनके पति सेक्स करने के बाद तुरंत सो जाते हैं और इससे उन्हें लगता है कि उनके पति के लिए उनका कोई महत्व नहीं है।
क्या ऐसा सभी पुरूषों के साथ होता है? 100 पुरूषों के बीच कराए गए एक सर्वे में कई लोगों ने इस सवाल का जवाब देना टाल दिया परंतु अधिसंख्य पुरूषों ने स्वीकार किया कि उन्हें याद नहीं कि उन्होनें सेक्स के बाद अपनी पत्नी से कितनी देर तक बात की या की भी या नहीं। वे स्वीकार कर रहे थे कि उन्हें भी सेक्स के बाद तुरंत नींद आ जाती है।
वास्तव में सेक्स के दौरान पुरूषों के शरीर में ऑक्सिटोसीन होर्मोन का स्राव बढ जाता है जो आराम का अनुभव कराता है और फिर प्रोलेक्टिन का स्राव उन्हें नींद दिलाता है। परंतु थोडा सा अभ्यास और चाह से इस पर काबू पाया जा सकता है।
सर्वे के दौरान कुछ पुरूषों ने माना कि वे इस बात का पुरा ध्यान रखते हैं कि सेक्स के बाद वे तुरंत ही करवट बदल कर सो ना जाएँ। इसके लिए बजाय लेट जाने के, वे बैठ जाते हैं और अपनी पत्नी के साथ कुछ देर तक बातें करते हैं।
No comments:
Post a Comment