लीडरो किरपा करके मैंनूं होर जलील न करो: वरिंदर
बठिंडा/गिदड़बाहा (मुक्तसर). ‘सरपंच ने तां मेरे एक ही थप्पड़ मारेया सी, पर लीडर मेरीयां फोटवां अखबारां विच्च लाके मैंनू रोज जलील कर रहे ने। लीडरो किरपा करके मैंनू होर जलील ना करो।’ यह बात ईजीएस वालंटियर वरिंदरपाल कौर ने बुधवार को बठिंडा और गिदड़बाहा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
बीते दिनों कुछ दैनिक समाचार पत्रों में कांग्रेसी नेताओं के विज्ञापन प्रकाशित हुए थे और इनमें वरिंदर पाल कौर की फोटो भी शामिल थी। इसी का विरोध बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया। वरिंदरपाल के समर्थन में आए पीपीपी के भगवंत मान ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां पंजाब की बेटी की इज्जत को अखबारों में नीलाम न करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक केंद्रीय मंत्री को थप्पड़ मारने वाला आज तक जेल में है, जबकि वरिंदर को थप्पड़ मारने वाला दो दिन में बाहर आ गया।
इस मौके पर गोगा रानी, लखवीर कौर, सर्बजीत कौर, रमन, गुरतेज सिंह, मधु आर्य, नछत्तर सिंह और कई अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment