Friday, 18 November 2011

Beta bla Dhamki dete ha Henary


बेटा बोला- धमकी देते रहे हैं हैनरी

 
Source: Bhaskar News   |   Last Updated 01:57(19/11/11)
 
 
 
 
विज्ञापन
जालंधर. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी पर दो शादियां और दोहरी नागरिकता का आरोप लगाने वाले उनके बेटे गुरजीत सिंह संघेड़ा ने ताजा खुलासा किया है कि पिता की ओर से उन्हें धमकियां मिलती थी। संघेड़ा ने शुक्रवार को दैनिक भास्कर से कहा कि वर्ष 2009 में जब उन्होंने डीजीपी से शिकायत की थी तभी से फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं।

संघेड़ा के अनुसार, पिता के इशारे पर पहले उन्हें फोन कर धमकी दी गई थी। बाद में दो बार घर आकर पिता के आदमियों ने धमकी दी थी। हालांकि उस वक्त गुरजीत घर पर नहीं थे। वहां आए लोग चौकीदार को डरा-धमकाकर चले गए। यह कहते हुए कि शिकायत वापस लेकर चुप बैठ जाएं वरना नतीजा बुरा होगा। धमकी के बाद उन्होंने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

अदालत ने जालंधर व लुधियाना पुलिस को आदेश दिया था कि जरूरत पड़ती है तो गुरजीत और उनके परिवार को सुरक्षा गार्ड दिए जाएं। गुरजीत ने फिर दोहराया कि उन्हें गृह मंत्रालय की जांच पर भरोसा है। उनकी मां को इंसाफ जरूर मिलेगा। इंसाफ के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने को तैयार हैं। पहली जांच में पुलिस ने कभी उनके पिता को बुलाया ही नहीं था।

पुलिस तैयार कर रही है सवाल!

अवतार हैनरी से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच सवालों की सूची तैयार कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान हैनरी को कई सवालों का सामना करना होगा। हालांकि एसपी (क्राइम) चमन लाल इतना भर कहते हैं कि जांच चल रही है।

मेरा बेटा झूठ पर झूठ बोल रहा है। उनके पास हाईकोर्ट की ओर से मामले को डिस्पोज करने संबंधी दस्तावेज हैं। शनिवार को मीडिया को दस्तावेज दिखा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बेटे को कोई धमकी नहीं दी और न ही कोई आदमी उसके घर भेजा।

-अवतार हैनरी, गुरजीत के पिता

No comments:

Post a Comment