Sunday, 13 November 2011

रिश्ता हुआ कलंकित: बुआ ने भतीजी की अश्लील फिल्म बना नेट पर डाली



 
फरीदाबाद.संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में एक महिला ने पति के साथ मिलकर अपने भाई की लड़की की अश्लील तस्वीरें व फि ल्म बनाकर नेट पर डाल दीं। महिला ने भतीजी की फि ल्म और वेबसाइट का प्रचार करने के लिए पैम्फ लेट भी बंटवाए।

उसने अपने भाई और मां को भी बदनाम करने की कोशिश की है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद के सेक्टर-7 थाने में दर्ज मामले के मुताबिक ए सेक्टर-9 निवासी वरुण ने बताया कि वह यहां अपनी मां विमलेश एवं पत्नी अमन, बहन मंजू और बेटी दीक्षा के साथ रहते हैं।

मंजू ने कुछ समय पहले नवीन (सभी नाम काल्पनिक) से प्रेम विवाह किया और उसके साथ अमेरिका चली गई। वहां कुछ दिन रहने के बाद मंजू अपने पति के साथ सेक्टर-21 में आकर रहने लगी। वरुण ने बताया कि उनके परिवार की संपत्ति का अदालत के माध्यम से 1997 में सेटलमेंट हो चुका है।

आरोप है कि मंजू उनके हिस्से की संपत्ति हड़पना चाहती है। मंजू ने इस संबंध में वरुण और परिवार पर केस भी दायर किया है। इस संबंध में वरुण का कहना है कि उनकी 16 साल की बेटी शहर के एक स्कूल की कक्षा 11 वीं में पढ़ती है। मंजू और उसके पति नवीन ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जीवाड़ा कर उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरें और फि ल्म तैयार कर नेट डाला और रिश्तेदारों को बताने के लिए दोनों ने पैम्फ लेट बंटवाए हैं।
 

No comments:

Post a Comment