Sunday, 13 November 2011

भंवरी सेक्स कांड : तस्वीरों में भंवरी के अलग-अलग रूप



भंवरी की सेक्स सीडी बाहर आ चुकी है। इंटरनेट पर भंवरी नाम टाइप करने के साथ ही हजारों फोटो खुल जाती है। यू ट्यूब पर कई वीडियो खुल जाते है। भंवरी इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन असलियत में कहां है?  किसी को पता नहीं। परिवार न्याय मांग रहा है। तस्वीरों में देखिए, भंवरी का वह रूप जो अब तक लोगों से छुपा हुआ था। भंवरी सिर्फ ब्लैकमेल नहीं करती थी। वह सिर्फ अति महत्वाकांक्षी नहीं थी। आम औरतों की तरह उसका भी एक परिवार था। पति और बच्चों के साथ बड़ी खुश थी भंवरी। सीबीआई एक के बाद एक बड़ी से बड़ी हस्तियों से बात कर रही है। इन सबके बीच परिवार को सिर्फ चाहिए न्याय। आखिर कहां गई भंवरी? क्या आसमान खा गया या फिर धरती निगल गई? किसी को कुछ नहीं पता। सीबीआई अपना काम कर रही है और सरकार अपना। जोधपुर से लिए दिल्ली तक की राजनीति सक्रिय है। कांग्रेस जहां मुंह छुपा रही है तो भाजपा सड़क पर है। किसी के लिए भंवरी केस राजनीति है तो किसी के लिए चटकारे लेकर पढ़ी/देखी जाने वाली खबर। भंवरी को न्याय चाहिए। उसके परिवार को न्याय चाहिए।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment