पटियाला. विर्क कॉलोनी की झाड़ियों में कोई नवजात बच्ची को फेंक गया। बच्ची की चीखें सुन लोग इकट्ठे हो गए। कालोनी की ही सुरजीत कौर बच्ची को अपने घर ले गई। बाद में बच्ची को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुरजीत कौर ने बताया कि बुधवार सुबह अंगूरावाला स्कूल के निकट झाड़ियों में से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। वह बच्ची को अपने घर ले गई व उसे नहलाया और दूध पिलाया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस नवजात बच्ची को फेंकने वाली महिला की तलाश में जुट गई।
No comments:
Post a Comment