लुधियाना. लुधियाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर दिलप्रीत सिंह के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हुआ है। यह केस उन्हीं की पत्नी हरदीप कौर ने दर्ज कराया है। हरदीप कौर का आरोप है कि दिलप्रीत सिंह ने उससे मारपीट की, उसे कोई नशीली दवा पिला दी और उसके सभी गहने छीन लिए। हरदीप कौर अब आदर्श नगर में अपने मायके में है।
दिलप्रीत सिंह गुलाटी चौक, माडल टाउन के रहने वाले हैं। वह थाना सराभा नगर, सीआईए स्टाफ-2 और थाना डिवीजन नंबर चार के एसएचओ रह चुके हैं। फिलहाल वे खराब स्वास्थ्य के कारण छुट्टी पर चल रहे हैं। चर्चा यह भी है कि मामला दर्ज कराने में जगराओं के एक पूर्व एसएसपी की अहम भूमिका है। उन्होंने पर्सनल इंटरेस्ट लेकर यह मामला दर्ज कराया है। हरदीप कौर उक्त अफसर की भतीजी है।
हरदीप कौर ने दर्ज शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही दिलप्रीत का रवैया अच्छा नहीं था। वह बात बात पर अकसर उससे मारपीट करता था व परेशान करता था। 8 नवंबर को दिलप्रीत ने उससे मारपीट करके नशीला पदार्थ पिला दिया और सभी गहने छीन कर घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में हैं।
बता दें कि दिलप्रीत सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं। उनके खिलाफ शिमला में नव वर्ष समारोह में खलल डालने व सर्विस पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज है।
केस जांच के बाद व बिना किसी दबाव के दर्ज किया गया है। इस केस में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर अरविंद पुरी, एसएचओ थाना पीएयू।
No comments:
Post a Comment