फगवाड़ा. तंत्र के बल पर हर समस्या का समाधान करने व किस्मत बदलने का दावा कर रुपए ऐंठने वाले एक तांत्रिक के साथी को पुलिस ने काबू कर लिया और बाद में उक्त तांत्रिक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
युवक उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वो तांत्रिक के कहने पर एक असामी से पैसे लेने फगवाड़ा बस स्टैंड पर आया था। पुलिस विभाग में सुपरिंटेंडेंट पद से सेवामुक्त कुलदीप शर्मा वासी चहेड़ू ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अखबार में विज्ञापन आया था जिसमें विज्ञापनदाता ने खुद को वशीकरण, हर समस्या के समाधान के माहिर बताते हुए दिसंबर तक फ्री सेवा की बात लिखी थी।
उसने अखबार में लिखे नंबर पर फोन किया तो फोन सुनने वाले ने अपना परिचय ज्योतिषी के रूप में दिया तथा दावा किया कि वो हर काम गारंटी से कर सकता है। कुलदीप शर्मा ने बताया कि उसके तीन बेटे विदेश में हैं। चौथे लड़के की फाइल न्यूजीलैंड के लिए एबेंसी में लगाई है। इस पर पंडित ने भरोसा दिया कि उनका वीजा पक्के तौर पर लगवा देगा। उसने फगवाड़ा के पीएनबी का खाता नंबर बता कर 11 सौ रुपए जमा करवाने को कहा।
शर्मा ने 8 नबंवर को पैसे जमा करवा दिए। 10 नबंवर को उसको फिर फोन आया कि 48 सौ रुपए जमा करवा दो। इसी बीच उनको एंबेसी से ई-मेल आ गई कि वीजा केस रद्द कर दिया गया। इस पर उसको पंडित की ठगी का अहसास हुआ व उसने उसको काबू करने की योजना बनाई। उसने बातों में लेकर ज्योतिषी को पैसे लेने के लिए फगवाड़ा आदमी भेजने के लिए मना लिया।
ज्योतिषी ने खुद को राज्यस्थान में बताते कहा कि फगवाड़ा बस स्टैंड पर आपको एक दीपक कुमार नामक युवक मिलेगा वो अपनी पहचान बताएगा, आप पैसे उसको दे देना। इस पर उन्होंने सारी जानकारी ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर राम पाल को दी। जिन्होंने पैसे लेने आए युवक को काबू कर लिया।
युवक की पहचान रवि शर्मा वासी प्रेमपुरा फगवाड़ा के रूप में की गई, जिसके पास से 2 मोबाईल, 4 अलग-अलग सिम, तबीत आदि भी मिले है। रवि अपने फूफा के पास रहता है तथा सिनेमा रोड पर काम करता है। वहीं पुलिस ने जामा मस्जिद के निकट स्थित सैनी कांप्लेक्स से साइं ज्योतिष केंद्र के संचालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
No comments:
Post a Comment