बटाला.धोखे से दूसरी शादी करने और दहेज मांगने के आरोप में पति सहित तीन पर मामला दर्ज किया गया है। धर्मपुरा निवासी बलजीत कौर ने थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी गांव बोलेवाल के चरणजीत सिंह के साथ हुई थी।
शादी से पहले चरणजीत के परिजनों ने बताया था कि चरणजीत की पहली पत्नी मर चुकी है और उसका कोई बच्चा नहीं है। शादी के बाद से ही चरणजीत उसे दहेज के लिए तंग कर रहा था और प्लाट खरीदने के लिए उसके परिजनों से तीन लाख रुपए भी लिए।
इसी बीच चरणजीत की पहली पत्नी दविंदर कौर अपने तीन बच्चों के साथ धर्मपुरा स्थित उनके घर आ धमकी तभी चरणजीत मौका देखकर घर से भाग निकला पुलिस ने बलजीत कौर के बयानों के आधार पर चरणजीत और उसके दो परिचितों जसविंदर सिंह और गुरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। काबिलेगौर है कि बलजीत कौर की भी यह तीसरी शादी थी, इससे पहले उसके एक पति से तलाक हुआ और दूसरे की मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment