फरीदाबाद. संजय कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की को घर में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुजेसर थाना पुलिस ने अजीत व मनीष नामक दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी नवीता उर्फ सरिता की पुलिस तलाश कर रही है। मनीष पर दुष्कर्म और अजीत एवं उसकी पत्नी सरिता पर सहयोग का आरोप है।
पुलिस को दी शिकायत में संजय कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बताया है कि वह घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती है। उसकी बड़ी बहन भी इसी कॉलोनी में रहती है। नौ नवंबर को शिकायतकर्ता महिला की 15 वर्षीय बेटी अपनी मौसी से मिलने गई थी।
पीड़िता की मौसी जिस मकान में रहती है, उसी मकान में आरोपी अजीत व सरिता भी रहते हैं। शिकायत के मुताबिक जब पीड़िता मौसी से मिलकर लौट रही थी तो अजीत व सरिता ने उसे अपने कमरे में बुला लिया। पीड़िता जैसे ही इनके कमरे में पहुंची अजीत व सरिता बाहर निकल गए और बाहर से कमरे को बंद कर दिया।
कमरे में मनीष पहले से ही मौजूद था। मनीष ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता की अस्मत लूट ली। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि वह इस संबंध में किसी को कुछ नहीं बताए। शिकायतकर्ता के अनुसार इस घटना के बाद से उसकी बेटी सदमे में रहने लगी। शक होने पर जब लड़की से पूछा गया तो उसने सारी बात बताई। पुलिस ने शनिवार को पीड़िता का मेडिकल कराया।
No comments:
Post a Comment