शिमला. मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल के हनुमान कहलाने वाले 63 वर्षीय भाजपा नेता व बल्ह के पूर्व विधायक दामोदर दास का शनिवार रात निधन हो गया।
दास ने शनिवार रात करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार लोहारी खड्ड के श्मशान घाट पर किया गया। हजारों नम आंखों ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी।
दास का कोई बेटा नहीं है इसलिए चिता को बेटियों सीता-गीता ने मुखाग्नि दी। दास को बाथरूम में गिरने के बाद घायलावस्था में जब हॉस्पिटल लाया गया तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment