ऐसा खतरनाक लिपलॉक की खुल गया दुनिया का मुंह...
Source: Dainikbhaskar.com | Last Updated 15:01(17/11/11)

विज्ञापन के जरिए दुनिया के तमाम नेताओं को करीब लाने के लिए इटली की मशहूर परिधान रिटेलर बेनेटर ने नायाब तरीका ढूंढा है।
एक विज्ञापन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के शीर्ष नेता हू जिंताओं को किसिंग सीन में दिखा गया गया है। इस विज्ञापन के जारी होते ही विवाद भी शुरू हो गया है।
हालांकि, यह डिजिटल हेरफेर से तैयार किया गया विज्ञापन है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हिंदुस्तान की राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसे कई किस्से सामने आ चुके हैं।
मसलन राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा ने एक बिजनेस मीट के दौरान बॉयकॉन कंपनी की किरण मजूमदार को जब किस लिया तो पूरी राजनीति में बवाल मच गया।
इसी तरह बॉलीवुड में गायक मिका ने आइटम गर्ल राखी सावंत को भी जबरदस्ती चूम लिया था। जबकि शिल्पा शेट्टी को जब रिचर्ड गैरे ने अपनी बांहों में लेकर चूमा था तो भी बवाल मचा था।
इंटरनेट पर मौजूद एक तस्वीर में किंगखान शाहरूख खान को भी एक मर्द को चूमते हुए दिखा गया है। यह फोटो पूरी तरह हेरफेर कर के बनाई गई है। खैर आप तो तस्वीरों में फिर से देखें-कब किसने किसको चूमा।
एक विज्ञापन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के शीर्ष नेता हू जिंताओं को किसिंग सीन में दिखा गया गया है। इस विज्ञापन के जारी होते ही विवाद भी शुरू हो गया है।
हालांकि, यह डिजिटल हेरफेर से तैयार किया गया विज्ञापन है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हिंदुस्तान की राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसे कई किस्से सामने आ चुके हैं।
मसलन राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा ने एक बिजनेस मीट के दौरान बॉयकॉन कंपनी की किरण मजूमदार को जब किस लिया तो पूरी राजनीति में बवाल मच गया।
इसी तरह बॉलीवुड में गायक मिका ने आइटम गर्ल राखी सावंत को भी जबरदस्ती चूम लिया था। जबकि शिल्पा शेट्टी को जब रिचर्ड गैरे ने अपनी बांहों में लेकर चूमा था तो भी बवाल मचा था।
इंटरनेट पर मौजूद एक तस्वीर में किंगखान शाहरूख खान को भी एक मर्द को चूमते हुए दिखा गया है। यह फोटो पूरी तरह हेरफेर कर के बनाई गई है। खैर आप तो तस्वीरों में फिर से देखें-कब किसने किसको चूमा।





No comments:
Post a Comment