सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डाक्टर से हाथापाई
Source: Bhaskar News | Last Updated 03:58(18/11/11)
जालंधर. सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वीरवार रात साढ़े दस बजे डाक्टर राज कुमार पर हमला कर दिया गया। विवाद करने के बाद डाक्टर से हाथापाई करने वाले भाइयों कुलजीत सिंह और गुरमीत सिंह को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। इस विवाद की वजह से इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
डाक्टर राज कुमार ने बताया कि दस दिन पहले कुलजीत की मेडिको लीगल रिपोर्ट बनाई थी। कुलजीत दबाव बना रहा था कि रिपोर्ट को धारा 326 के तहत बना दे ताकि आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकल सके। डाक्टर के अनुसार रिपोर्ट में बदलाव न करने की वजह से हमला किया गया। वहीं कुलजीत का तर्क था कि डाक्टर उनका दोस्त है। पिछले दो घंटों से दोनों साथ हैं और मिलकर शराब भी पी है।
अस्पताल आने के बाद से डाक्टर ने विवाद करना शुरू कर दिया। उन पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया था। हालांकि डाक्टर ने शराब पीने की बात को खारिज करते हुए कहा कि मेरी डाक्टरी जांच करवाई जा सकती है। कुलजीत और गुरमीत को थाना-चार में रखा गया है।
अस्पताल में जिस वक्त हाथापाई की वजह से हंगामा मचा, ठीक उसी वक्त संतोखपुरा से घायल होकर आए युवक की मौत हो गई थी और उसके परिजन विलाप कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment