Wednesday, 30 November 2011

Dharti Ke Bhagwan


छि: धरती के इस 'भगवान' ने ये क्या कर दिया

 
नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम इलाके के पालम गांव में एक क्लीनिक में इलाज के लिए पहुंची छठी कक्षा की छात्रा से डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी डॉक्टर की डिग्री को लेकर भी संदेह है। पालम गांव के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा सुमन (14) (काल्पनिक नाम) 24 नवंबर को पेट में दर्द की शिकायत लेकर आरके सिंह क्लीनिक पहुंची, जहां डॉक्टर एचपी सिंह (34) ने उसके खून के नमूने लिए और सोमवार को रिपोर्ट देने को कहा।

इस पर जब छात्रा सोमवार को रिपोर्ट लेने के लिए परिजन के साथ क्लीनिक पहुंची तो डॉक्टर ने उसे जांच के बहाने कमरे में बुलाया। सुमन की शिकायत है कि कमरे में डॉक्टर ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी तो उसने शोर मचाया। इस पर बाहर बैठे परिजन सुमन की आवाज सुनकर अंदर गए तो डॉक्टर ने उनके सथ भी बदसलूकी की। सुमन की शिकायत पर पालम गांव थाना पुलिस क्लीनिक पर पहुंची और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह क्लीनिक वैध है या नहीं। डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment