Wednesday, 30 November 2011

Bed de Thale


बेड के नीचे छुपा था शैतान, महिला की जिंदगी कर दी तबाह

 

हांसी .सिटी पुलिस ने मोहल्ला काला पत्थर की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में इसी मोहल्ले के कमल अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वारदात 19 नवंबर की बताया जा रही। पीड़ित महिला ने इस बारे में मेडिकल जांच 28 नवंबर को करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया। 
 
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि 19 नवंबर को इसी मोहल्ले का एक युवक कमल उसके घर में पहले से घुसा हुआ था। जब वह घर के अंदर गई तो देखा कि कमल बैड के नीचे छुपा है। इसी दौरान कमल ने दरवाजे पर कुंडी लगा दी और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। पुलिस ने महिला के बयान पर कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 19 नवंबर को कमल भी अस्पताल में दाखिल हुआ था तथा उसने उसके सिर पर रॉड से वार किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। कमल ने पुलिस को बयान दिया था कि वह मोहल्ला काला पत्थर में इसी महिला के आवास पर बिस्कुट सप्लाई के बकाया पैसे लेने गया था।
 इसी दौरान किसी अन्य युवक ने उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया था। अब इस मामले में महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment