झूठ बोल रहा सचिन, 'दोस्ती का फायदा उठा धोखे से की थी शादी'
हिसार.सचिन के साथ सिर्फ मेरी दोस्ती थी, उसने दोस्ती का फायदा उठा कर धोखे से मेरे साथ शादी की। मुझे नहीं पता कहां शादी हुई है और कैसे हुई है। शादी के तीन-चार दिन तक मैं बेहोशी की हालत में रही। यह कहना है कि गोहाना की रहने वाली और सचिन के साथ प्रेम विवाह करने वाली विम्मी का।
प्रोडक्शन अधिकारी बबीता चौधरी ने मंगलवार को दोनों पक्षों को बुलाया था। प्रोडक्शन अधिकारी बबीता चौधरी के सामने विम्मी ने सचिन के साथ रहने से इंकार किया, वहीं सिचन ने प्रोडक्शन अधिकारी से 15 दिन का समय मांगा है। अधिकारी का कहना है कि 15 दिन के बाद अगर सचिन कोई सबूत पेश नहीं कर सका तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।
विम्मी ने बताया कि सचिन अपने मामा के घर आता था। सचिन के मामा की बेटी मेरी सहेली थी। इसलिए उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान सचिन से दोस्ती हो गई। कभी कभार फोन पर बातचीत होती थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद चंडीगढ़ की एक कंपनी में टेक्निकल कॉर्डिनेटर असिस्टेंट की नौकरी कर ली।
सचिन मुझसे यहां भी मिलने आने लगा। उसने शादी करने की बात कही, लेकिन मैंने इंकार कर दिया। कई बार उसके फोन नहीं उठाए तो उसने घरवालों को मेरे बारे में बताने की बात कही। जिससे मैं डर गई और उससे बाते करने लगी। विम्मी का कहना है कि 10 नवंबर को सचिन ने कहा कि वे वैष्णो देवी जा रहे हैं और एक बार मिलना चाहते हैं।
मैं उनसे मिलने पहुंच गई। 11 नवंबर को सचिन ने मंदिर में बुलाया। मंदिर में सचिन के साथ उसके दोस्त हरीश उसकी पत्नी नीलम, सुरेश और उनकी पत्नी शशी और सुभाष मौजूद थे। सचिन के घर का कोई सदस्य नहीं था। वहां पर मुझे चाय पीने को दी। बाद में पता चला की उसमें नशीली गोलियां डाली गई है।
मैं बेहोशी की हालत में रही। मुझे नहीं पता कब सचिन ने मुझसे शादी और कब वो मुझे वैष्णो देवी ले गया। मेरे साथ मारपीट भी की गई। बाद में मुझे हिसार ले आए और सुरेश के घर पर रखा। मम्मी और पापा आए और मुझे ले गए। वहां पहुंचने के बाद मुझे होश आया।
विम्मी का कहना है कि सचिन ने धोखे से मेरे साथ शादी की है और मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती। वहीं विम्मी के पिता का कहना है कि वह पंचकूला के एक पीजी हॉस्टल में रहती थी। चार दिन तक वह हॉस्टल नहीं आई तो हमें विम्मी के गायब होने का पता चला। उनका कहना है कि फोन कॉल डिटेल से पता चला कि विम्मी हिसार में हैं।
दबाव में है विम्मी: सचिन
उधर, सचिन का कहना है कि विम्मी ने अपनी मर्जी से मुझसे शादी की है। यहां से जाने के बाद विम्मी के घरवालों ने उस पर दबाव बनाया है और दबाव में वह ये बयान दे रही है। सचिन का कहना है कि मंगलवार को जब विम्मी को देखा तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। आरोप है कि घरवाले उस पर दबाव बनाए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment