होटल रिसेप्शनिस्ट की हत्या आत्महत्या बनाने का प्रयास
Source: Bhaskar News | Last Updated 05:29(18/11/11)
अमृतसर. थाना सिविल लाइन के इलाके रणजीत एवेन्यू स्थित एक होटल में काम करने वाली एक युवती की किसी ने हत्या कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्यारे ने हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए युवती के कमरे में पंखे से फंदा लटका शव को उसके पास फेंक दिया।
कस्बा जंडियाला के गांव धडड़ में रहने वाली दलजीत कौर (21) रणजीत एवेन्यू स्थित एक होटल में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। उसके पिता कश्मीर सिंह मुताबिक उनके किसी रिश्तेदार की शादी थी, जिसके कारण दलजीत ने काम से दो नवंबर को एक सप्ताह की छुट्टी ले ली। वह शुक्रवार को ही काम पर लौटी थी। उसे होटल प्रबंधन की ओर से रणजीत एवेन्यू के बी ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में कमरा लेकर दिया गया था। इस फ्लैट में होटल का ही सारा स्टॉफ रहता था। कश्मीर सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को उसे 0183-369842344 नंबर से किसी ने फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को होटल का एमडी बताया और कहा कि दलजीत ने आत्महत्या कर ली है। कश्मीर परिवार सहित होटल पहुंचे तो दलजीत के कमरे में उसका शव पड़ा था। उसके गले में जख्म के निशान थे। कमरे के पंखे से फंदा लटक रहा था। थोड़ी देर में ही थाना सिविल लाइन प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा उसके वारिसों के हवाले कर दिया। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का लगा। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पार्टनर से दुखी होकर की खुदकुशी
अमृतसर त्न पार्टनर की ओर से पार्टनरशिप तोड़ देने के बाद फैक्टरी का माल व कैश न लौटाने से दुखी हो दूसरे पार्टनर ने खुदकुशी कर ली। थाना सदर की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। 609 गोपाल नगर मजीठा रोड में रहने वाले गुरदेव सिंह ने बताया कि उसका बेटा राकेश कुमार और 228 ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले बिमल गुप्ता दोनों एंब्रायडरी फैक्टरी पार्टनरशिप में चलाते थे। कुछ देर बाद बिमल पार्टनरशिप से अलग हो गया, लेकिन उसने राकेश को सिर्फ एक ही एंब्रायडरी की मशीन दी और कोई कैश भी नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment