घुमाने का दिलासा दे ले गया था बिहार, जिस्म से खेल सड़क पर फेंका
जालंधर. शाह सिकंदर रोड से 12 अगस्त को अपह्त हुई नाबालिग लड़की रविवार को टांडा अड्डा रोड पर मिल गई।
युवती को हरगोबिंद नगर का रवि नामक युवक लुधियाना घुमाने का बहाने ले गया था। पर वह उसे जबरदस्ती बिहार ले गया और उससे दुष्कर्म करता रहा। लड़की के अनुसार मन भर जाने के बाद वह उसे टांडा रोड पर छोड़ गया।
लड़की की मां ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक फैक्ट्री में काम करती बेटी को रवि नामक युवक अगवा कर ले गया है। पुलिस ने रवि पर अपहरण का केस दर्ज किया था। थाना-8 पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाने के बाद दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment