Tuesday, 29 November 2011

'पिटाई तो हुई ही-सजा भी मुझे मिली, बहुत नाइंसाफी है भई'

 
| Email  Print Comment
 
जालंधर. कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल के आदमी माने जाने वाले जिला प्रधान अरुण वालिया पर गाज गिरने के कयास यूं तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुखिया बनने के बाद से ही लगने लगे थे मगर वे बचे रहे।   अगस्त-सितंबर को ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनावों की तैयारी तेजी पकड़ने लगी, जालंधर कांग्रेस में विवाद बढ़ने लगे और इतवार को ऑब्जर्वर चंद्रेशकुमारी के सामने जो मारपीट हुई, उसके बाद वालिया की कुर्सी छिनना कोई आश्चर्य नहीं-

कांग्रेस के जिला प्रधान अरुण वालिया को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया। इतवार को कांग्रेस भवन में आलाकमान की दूत और जोधपुर की सांसद चंद्रेश कुमारी के सामने मारपीट के बाद यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ने वालिया को ई-मेल के जरिए निलंबन की सूचना दी है। उन्हें पांच दिसंबर तक अपना जवाब देने को भी कहा गया है। वालिया ने नोटिस मिलने से इनकार किया मगर साथ ही प्रतिक्रिया दी - पिटा भी मैं और कार्रवाई भी मुझ पर ही। मैं इंसाफ मांगूंगा।

अब जबकि विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, हालात बताते हैं कि जालंधर कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। पार्टी ऑब्जर्वर और जोधपुर की महारानी चंद्रेश कुमारी रविवार को कांग्रेस भवन में जालंधर सेंट्रल हलके के टिकट के दावेदारों से मिलने आई थीं।
 कमरे में भीड़ बढ़ने पर उन्होंने वालिया को टोका। वालिया ने सबको बाहर जाने को कहा। इस पर उनका पहले कांग्रेस से जुड़े होटेलियर गौतम कपूर से कहासुनी हुई। फिर सिटी वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष और ब्लाक कांग्रेस प्रधान राज कुमार राजू के साथ विवाद हुआ। राजू और वालिया के बीच तो मारपीट भी होने लगी। सुबह यह खबर छपी और शाम को वालिया के सस्पेंशन की बात फैल गई।

क्यों नपे वालिया : कुछ घटनाएं, कुछ सियासत
 18 अगस्त 11-जल विलास पैलेस में प्रदेश प्रभारी गुलचैन सिंह चाढ़क की सभा में पूर्व मंत्री अवतार हैनरी और पूर्व सांसद राणा गुरजीत सिंह के समर्थकों में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। वालिया को नोटिस मिला था।

15 सितंबर 11- डीसी दफ्तर के बाहर बादल सरकार विरोधी धरने पर कांग्रेसी भिड़े। तब होटेलियर गौतम कपूर को कांग्रेस नेता कहने पर पूर्व विधायक राजकुमार गुप्ता उखड़े। कपूर को किसी ने पैराशूटर भी कहा था। तब वालिया चुप रहे थे।

3 नवंबर 11- जालंधर में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब बचाओ यात्रा में कुर्सियां खाली रहीं। यूं तो दारोमदार टिकट के कई दावेदारों पर था मगर जिला प्रधान होने के नाते पहली जिम्मेदारी वालिया की थी।

27 नवंबर 11- कांग्रेस भवन में सांसद चंद्रेश कुमारी की मौजूदगी में वालिया और राजकुमार राजू के बीच मारपीट ने आग में घी का काम किया। हालात को न संभाल पाने की ठीकरा एक बार फिर वालिया के सर पर ही फूटा।

भट्ठल बनाम कैप्टन
 वालिया को पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल का आदमी मानाजाता है। उन्हीं ने सन 2007 में वालिया को जिला प्रधान बनाया। इस साल कैप्टन अमरिंदर के प्रदेश प्रधान बनने के साथ ही वालिया के हटने के कयास लगने लगे थे।

राजू ने गौतम के कहने पर मुझे पीटा : वालिया
 ऐसा पहली बार हुआ है कि पिटने वाले पर ही कार्रवाई की जा रही है। यह तो बहुत नाइंसाफी है। राजू ने गौतम कपूर के कहने पर मुझे थप्पड़ मारा। मारपीट के बाद भी मैं शांत रहा। कुछ लोगों की साजिश के चलते यह कार्रवाई हुई है। सस्पेंशन के आदेश मिलने के बाद मैं इंसाफ के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजिंदर कौर भट्ठल, गुलचैन सिंह चाढ़क और जरूरत पड़ी तो सोनियाजी तक जाऊंगा। रैली की नाकामी का ठीकरा और जलविलास पैलेस एवं धरने के दौरान हुआ विवाद भी मेरे सिर डालना गलत है।

- अरुण वालिया

भला मैं किसी के कहने पर क्यों मारूंगा : राजू
 वालिया ने मेरे साथ बदतमीजी की; पहले मुझे गालियां दीं, जो मैं सुना नहीं सकता; मैं क्यों किसी के कहने पर थप्पड़ मारता। मेरी जगह कोई भी होता तो ऐसा ही करता। वालिया का काम ही विवाद पैदा करना है। पहले जल विलास पैलेस में विवाद किया, बाद में धरने के दौरान विवाद किया, वहीं बल्र्टन पार्क रैली के दौरान भी अपने नजदीकी लोगों को स्टेज पर ले गए जबकि दूसरे वर्करों को रोकने की कोशिश की और इस बात को लेकर वहां भी विवाद हुआ।

- राजकुमार राजू

वालिया के सस्पेंशन का मामला मुझे नहीं पता; मैं तो संडे को ही माता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल आया। -गौतम कपूर

मैं दिल्ली में हूं, सुबह जल्दी चली आई थी। वालिया के सस्पेंशन के बारे में जैसे आपने सुना, वैसा ही मैंने। -चंद्रेश कुमारी

सस्पेंशन का मुझे पता नहीं। इसलिए न कोई कमेंट करूंगा, न ही कुछ बता पाऊंगा। -लाल सिंह, प्रदेश उप प्रधान

मैं हुण पाठ कर रही हां। मैंनू इस मामले दे बारे कोई जानकारी नहीं है। -राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व मुख्यमंत्री

No comments:

Post a Comment