Tuesday, 29 November 2011

मौजमस्ती के लिए लाया था कुड़ी लेकिन होटल में हुआ 'दर्द-ए-डिस्को'

 
 
जालंधर.गांव वरियाणा में रविवार रात मौजमस्ती के लिए कमरा न देने को लेकर हुए विवाद में युवक ने बुजुर्ग को बुरी तरह से पीट डाला। विवाद के दौरान वरियाणा के रहने वाले तरसेम की टांग टूट गई, जिसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
 तरसेम ने बताया कि उसके इलाके में ही एक युवक रहता है, जो सोमवार को एक लड़की लेकर आ गया और कमरा मांगने लगा। उसने मना किया तो युवक ने उसे पीट डाला।

No comments:

Post a Comment