Tuesday, 29 November 2011

Beta-Beti ki hatya

मां ने बेटा-बेटी की गला घोंट कर की हत्या और खा लिया जहर

 
| Email  Print Comment 
जालंधर/छावनी । दकोहा के बाबा बुड्डा जी नगर में शुक्रवार सुबह पति की मौत से हताश एक महिला ने अपने 8 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद जहर निगल लिया। महिला को जौहल अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वारदात को अंजाम देने से पहले महिला पूजा ने अपनी अमृतसर में रह रही मां को खुद व बच्चों के मरने संबंधी फोन किया। मां के फोन करने पर जब चचेरा देवर सुबह सात बजे घर पहुंचा तो तीनों जमीन पर बेसुध पड़े थे। बच्चे मर चुके थे और पूजा बेहोश पड़ी थी। पूजा अस्पताल में वेंटीलेटर पर है। डॉ. बी.एस जौहल के मुताबिक उसकी हालत बेहद गंभीर है, हालत सुधार बारे शनिवार को पता चलेगा। घर की दीवार पर चार पेजों का सुसाइड नोट मिला है, जिस पर उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। थाना रामामंडी पुलिस ने मृतक स्वयम अरोड़ा (8) और मुस्कान अरोड़ा (6) के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है जबकि पूजा अरोड़ा (32) पर हत्या व आत्महत्या का प्रयास करने का केस दर्ज किया गया है।
एडीसीपी सिटी वन आर.के शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में ये बात पता चली है कि पूजा के पति राजीव अरोड़ा (37) की चार माह पहले हार्टअटैक से मौत हो गई थी। उसके ससुर रामदास भी इस दुनिया में नहीं है और सास विद्या देवी की भी मौत हो चुकी है। राजीव की मौत के बाद वह अकेली पड़ गई थी। बाबा बुड्ढा जी नगर में वह बच्चों और मां शांति देवी के साथ रहती थी। उसका बेटा स्वयम पहली कक्षा में पढ़ता था, तो बेटी मुस्कान यूकेजी की छात्रा था। बुधवार को उसकी मां अपने घर अमृतसर में दवा लेने गई थी। शुक्रवार सुबह छह बजे पूजा ने मां शांति देवी को फोन किया। फोन पर उसने मां को कहा कि वह अपनी जिंदगी से बहुत दुखी है। वह बच्चों और अपने आपको खत्म करने जा रही है, तुम अपना ख्याल रखना।
इतना कहने के बाद फोन कट गया। शांति देवी ने बताया कि उसने पूजा के मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ आने लगा। बेटी की इस दिल दहला देने वाली कॉल से शांति देवी सन्न रह गई और उसने पूजा के चाचा रामामंडी में रहते अश्विनी अरोड़ा को फोन किया। अश्विनी का बेटा हैप्पी कुछ ही देर में पूजा के घर पहुंचा। दरवाजा बंद था, लेकिन चार फीट का होने के कारण उसने लॉक खोल लिया। वह अंदर कमरे में पहुंचा तो वहां के हालात देखकर दंग रह गया। स्वयम, मुस्कान और पूजा जमीन पर बेसुध हालत में पड़े थे।

No comments:

Post a Comment