पहले किया अगवा और फिर चलती कार में लूट ली इज्जत
नई दिल्ली महरौली इलाके से अपहरण के बाद एक महिला से गैंग रेप का मामला सामने आया है। उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया गया और बाद में उसे राजस्थान के एक सुनसान इलाके में कार से नीचे फेंक कर युवक भाग गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों ही राजस्थान के हैं और दिल्ली में किसी काम से आए थे। लौटते समय इन्होंने शनिवार रात इस वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ की निवासी 30 वर्षीय एक महिला शनिवार रात किसी काम से महरौली इलाके के अंधेरिया मोड से पैदल ही गुजर रही थी। तभी पीछे से एक अल्टो कार उसके पास आकर रुकी, जिसमें कुछ युवक बैठे थे। इन युवकों में से एक ने पहले तो महिला से राजस्थान जाने का रास्ता पूछा और इसके बाद अचानक एक युवक ने उसका हाथ पकड़कर कार के अंदर खींच लिया। महिला की शिकायत के मुताबिक दो युवकों ने चलती कार में उससे दुष्कर्म किया। फिर, राजस्थान के भिवाड़ी में किसी सुनसान जगह पर पहुंचकर इन युवकों ने चलती कार से उसे नीचे फेंक दिया। इसके बाद वह किसी तरह स्थानीय पुलिस में पहुंची।
उसकी आपबीती सुनने के बाद भिवाड़ी पुलिस ने दिल्ली के महरौली थाना पुलिस से संपर्क किया और सूचना दी। बताया जाता है महिला ने युवकों की कार का नम्बर नोट कर लिया था। दिल्ली पुलिस इस कार मालिक के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसने तो अपनी कार अपने रिश्तेदार को दी है। पुलिस रविवार को उसके रिश्तेदारों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान राजस्थान के बलवंत (28) व महेश (24) के रूप में हुई है।
No comments:
Post a Comment