Wednesday, 30 November 2011

Cold Drink-mms


D.U. की छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला लूटी इज्जत, बनाया एमएमएस

नई दिल्ली. सुल्तानपुरी इलाके में बीए फाइनल की छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस घटना के बाद आत्महत्या की कोशिश भी की, जिसके बाद ही उसके दुष्कर्म किए जाने की घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो मंगोलपुरी का रहने वाला है और एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की आयु 21 वर्ष है, जो डीयू से बी.ए की पढ़ाई कर रही है। 
पीड़िता के अनुसार वह अक्टूबर में एक मोबाइल शॉप में आरोपी से मिली थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। 20 अक्टूबर को आरोपी ने पीड़िता को प्रशांत विहार इलाके में स्थित एक मॉल में मिलने के लिए बुलाया। वहां से वह बहाने से छात्रा को अपने साथ ले गया और फिर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद अपनी हवस का शिकार बनाया।
 पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उस दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो भी ले लिए और फिर फोटो की आड़ में उसे ब्लैकमेल करने लगा। 18 नवंबर को पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश भी की, जिसके बाद एक एनजीओ के कार्यकर्ताओं को पीड़िता ने आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम हरीश (24) है।

No comments:

Post a Comment