Wednesday, 30 November 2011

Naag


नाराज सपेरे ने तहसील में छोड़े सैकड़ों सांप
बस्ती- सांपों के आशियाने के लिए पट्टे पर जमीन न मिली तो नाराज सपेरे ने तहसील परिसर में सैकड़ों सांप छोड़ दिए। फिर क्या था, जहां-जहां विषधारी फन उठाए दिखे, मैदान खाली हो गया। भगदड़ में कई लोग चोट खा गए तो कई मजा लेने में पीछे न रहे। कुछ ही देर में तहसील भवन के प्रथम तल पर सांपों का पहरा हो गया। इससेघंटों कामकाज भी प्रभावित रहा। माजरा उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। यहां के बैरागल गांव निवासी हक्कुल सपेरा वषरें से सैकड़ों सांपों को पाले हुए है। वह विषधारियों को रखने के लिए एक साल से पट्टे की जमीन मांग रहा है। लेकिन अधिकारी और तहसील कर्मी हमेशा उसे टरका देते हैं। तमाम जी हुजूरी के बाद भी जब काम न बना तो उसने मंगलवार को सैकड़ों सांपों को तहसील के हवाले कर दिया। अब तीन थानों की पुलिस उसे ढूंढ़ रही है, मगर हक्कुल का कोई अता-पता नहीं है।

No comments:

Post a Comment