पेंशन के बदले मुझसे मांगते हैं अस्मत’ इतना ही नहीं.
श्रीगंगानगर. कलेक्टर के सामने मीटिंग में मृत जवान की मां ने लगाया जिला सैनिक कल्याण अफसरों पर आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
‘साहब! यहां के अफसर पेंशन लगाने के बदले अस्मत मांगते हैं। जिला सैनिक कल्याण ऑफिस में जनसुनवाई नहीं बल्कि बदतमीजी करते हैं।’ एक महिला के इन आरोपों से शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अफसरों के होश उड़ गए। इस महिला का बेटा सूरतगढ़ छावनी में क्लर्क के पद पर तैनात था, जिसकी मौत के बाद वह पेंशन के सिलसिले में यहां आई हुई थीं। बहरहाल कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
हुआ यूं कि शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक चल रही थी। इसमें हो रही जनसुनवाई के दौरान गांव दो केएसआर की शकुंतला भी पहुंच गईं। शकुंतला ने अफसरों व कर्मचारियों की मौजूदगी में कहा कि वह पेंशन के लिए दर-दर भटक रही है। जवान की मां ने आरोप लगाया कि वह जिला सैनिक कल्याण ऑफिस में जाती हैं तो उन पर फब्तियां कसते हैं और अफसर पेंशन के बदले अस्मत के लिए बुरी नीयत रखते हैं। महिला के आरोपों से सभी सकपका गए। मामले में कलेक्टर ने हस्तक्षेप करते हुए महिला को जांच के लिए आश्वास्त किया। बैठक के बाद शकुंतला ने ‘भास्कर’ को बताया कि उसका बेटा होशियार सिंह सूरतगढ़ छावनी में क्लर्क के पद कार्यरत था। उसका 15 जून 2009 को निधन हो गया था।
पेंशन देना मेरे हाथ में नहीं है। संबंधित महिला ने जो भी कागजात पेश किए, वे अफसरों को भेज दिए गए हैं। बात रही आरोपों की तो लिखित में शिकायत करें। इंक्वायरी बैठेगी। जो भी सच होगा, वो जांच में सामने आ जाएगा। -शिवसिंह धोलिया,
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, श्रीगंगानगर
इस मामले की जांच ट्रेजरी ऑफिसर पीसी खन्ना को सौंपी गई है। वे दोनों पक्षों को सुनने के बाद बिंदुबार रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
-अंबरीश कुमार, कलेक्टर, श्रीगंगानगर।
No comments:
Post a Comment