Sunday, 27 November 2011

Khof


सो हॉरर...21वीं सदी में प्यार करने का इतना खौफनाक अंजाम

 

सहारनपुर। यूपी के सहारपुर जिले में एक प्रेमी युगल लाश खेत से बरामद हुई। दोनों की गर्दन में गोली लगी है। मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी अजय शंकर के मुताबिक, सहारनपुर जिले में थाना रामपुर मनिहारान के अंतर्गत ग्राम अमरपुर मुंडीखेडी निवासी ईसम सिंह के खेत से एक युवक और युवती की लाश बरामद होने की सूचना मिली।

युवक और युवती इसी गांव के थे जिनकी पहचान संजीव पुत्र रमेश कुमार और रेखा पुत्री राजपाल सिंह के रूप में हुई। शंकर ने बताया कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम-संबंध चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment