Thursday, 24 November 2011

Sali ne di jaan...

बीच रास्ते जीजा करता था अश्लील हरकत, बर्दाश्त न कर सकी सोनिया

 

पठानकोट. माधोपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल में तैनात एक कांस्टेबल (युवती) ने रहस्यमय परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पठानकोट में भर्ती करवाया गया है।

युवती की पहचान सोनिया रानी (25) के रूप में हुई है। सोनिया माधोपुर स्थित बीएसएफ 141 बटालियन में बतौर कांस्टेबल पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि सोनिया ने अपने जीजे से तंग आकर माधोपुर कैंपस के अंदर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया।

सोनिया ने सुजानपुर पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपने जीजे की धमकियों से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगला है। सोनिया ने बताया कि उसकी बहन प्रियंका की शादी 2008 में गांव डडवा के अश्विनी के साथ हुई थी। शादी के बाद अश्विनी उसकी बहन प्रियंका से आए दिन झगड़ा करता था। वे इस बात को लेकर काफी चिंतित थी।

सोनिया ने बताया कि पिछले कुछ दिन से उसका जीजा उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहा था। अश्विनी ने उसे कई बार बीच रास्ते में रोक हाथ तक पकड़ने की कोशिश भी की थी। मामले की जांच कर रहे सुजानपुर एएसआई सोमराज का कहना है कि सोनिया के बयान दर्ज कर लिए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

No comments:

Post a Comment