लोगों ने इतना डरा दिया कि फ्लाईओवर से कूदकर दे दी जान
ब्लॉक ऑफिसर सुच्चा राम के मुताबिक लोगों ने मंगलवार सुबह 11 बजे बशीरपुरा में सांभर को घूमते देखा। इसके बाद वह रेलवे लाइन से होते हुए सिटी रेलवे स्टेशन के डीएमयू ट्रैक के पास आ गया। लोग उसके पीछे भागे। वह डर के मारे फ्लाईओवर पर चढ़ गया। पुल अधबना है इसलिए सांभर को कोई रास्ता नहीं सूझा।
वहां से उसने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर 3 घंटे की देरी से पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सूचना मिलने के 35 मिनट बाद पहुंच गए थे, देरी वाली बात नहीं है। सूर्या एंकलेव चौकी के इंचार्ज भगवंत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये सांभर बीते चार दिन से शहर में घूम रहा था।
तीन दिन पहले उसे एकता नगर में भी देखा गया था। वन विभाग इसे काबू करने की कोशिश कर रहा था। गौर हो कि होशियारपुर की तरफ सर्दी बढ़ते ही सांभर जंगलों से निकलकर आसपास के शहरों में आ जाते हैं।
No comments:
Post a Comment