Thursday, 24 November 2011

NRI Ladies ka Katal

www.tehlkapunjabtv.in 

www.tehlkapunjab.com 

www.tehlkapunjab00.blogspot.com 

वहशत के शिकार नौकर ने लूटनी चाही अस्मत लेकिन हुई बड़ी अनहोनी

 
Source: bhaskarnews   |   Last Updated 02:13(23/11/11)
 
 
 
 
जालंधर/आदमपुर. मोहल्ला कलारिया में रहने वाली एनआरआई की पत्नी जसविंदर कौर का रविवार शाम को अपहरण नहीं हुआ था। वह जिस बिल्ला डेयरी में वह दूध लेने गई थी, वहीं उसकी हत्या कर दी गई थी और शव पास के ही खेत में पड़े गोबर के ढेर में छुपा दिया गया था।

डेयरी में काम करने वाले प्रवासी मजदूर नरेश कुमार उर्फ मुकेश ने जसविंदर की अस्मत लूटनी चाही थी। हाथापाई में जसविंदर के सिर में गहरी चोट लगी और वह मर गई। शव दबाने से पहले नरेश ने महिला की बालियां भी उतार ली थीं। नरेश बिहार के जिला सीतामढ़ी के गांव नारायणपुर का रहने वाला है। वह बिल्ला डेयरी में पिछले सात साल से काम कर रहा था।

जुर्म को अंजाम देने के बाद वह मृतका के बेटे से 50 लाख फिरौती वसूलना चाहता था। एसएसपी हरदयाल सिंह मान और डीएसपी हरकंवल प्रीत सिंह खख ने बताया कि एनआरआई जसबीर सिंह परमार की 45 वर्षीय पत्नी जसविंदर कौर रविवार शाम दूध लेने गई थी, मगर वापस नहीं लौटी थी।

सोमवार दोपहर महिला के बेटे गुरविंदर सिंह के मोबाइल पर फोन आया कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया और रिहाई के बदले 50 लाख की फिरौती मांगी गई है। मामले की जांच एसएचओ अंग्रेज सिंह को सौंपी गई। जांच में यह बात सामने आई कि मामले में नरेश का हाथ है, पर वह घर से गायब था।

मंगलवार को उसने दोबारा फोन किया और फिरौती की रकम कालरा अड्डा के निकट पहुंचाने को कहा। यहां पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। शराब पीने के बाद बन गया था शैतानत्न लंबे-लंबे बाल रखने का शौकीन नरेश भगवान में विश्वास रखता है। पर रविवार को शराब पीने के बाद वह शैतान बन गया।

शाम को जसविंदर रोज की तरह दूध लेने आई। डेयरी में कोई नहीं था और नरेश ने उसे पकड़कर संबंध बनाने चाहे। हाथापाई में महिला जमीन पर गिर गई और उसके सिर से खून बहने लगा। नरेश ने उसे जमीन से उठाकर चारपाई पर डाल दिया। जसविंदर लगातार विरोध करती रही।

दोबारा जमीन पर गिर गई और सिर में लगातार चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। नरेश ने जसविंदर के सिर में रस्सी बांध दी और गोबर फेंकने में इस्तेमाल होने वाली रेहड़ी पर रख 800 गज दूर गोबर के ढेर पर ले गया। शव को दफनाया और शराब पीकर सो गया।

कत्ल के बाद अमीर बनने की चाहतत्न नरेश सुबह उठा तो उसके दिमाग में आया कि भेद खुल सकता है। इसलिए उसने सोचा कि वह खुद किडनैपर बनकर जसविंदर के बेटे को फोन करके फिरौती वसूलेगा और दूसरे राज्य में चला जाएगा। सोमवार सुबह नरेश जसविंदर कौर के घर के बाहर गया तो उसका परिवार चिंता में था कि आखिर जसविंदर कौर कहां गई।

इस दौरान जसविंदर कौर का बेटा गुरविंदर घर से बाहर आया तो उसने यह कह कर उसका मोबाइल नंबर ले लिया कि अगर उसे उसकी मम्मी के बारे पता चला है तो वह फोन कर बता देगा। मोबाइल नंबर मिलने के बाद आरोपी मालिक को यह कहकर आ गया कि उसने किसी काम से बिहार जाना है।

रास्ते में उसने गुरविंदर को फोन कर कहा कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है और वह उसकी जान की सलामती चाहता है तो 50 लाख का इंतजाम कर ले। बीमार थी डेयरी की मालकिनत्न बिल्ला ने करीब सात साल पहले नरेश को काम पर रखा था। नरेश का काम दूध दोहना और उन्हें चारा डालना था। बिल्ला की मां कुलदीप कौर दूध बेचती थी। दो दिन से वह बीमार थी और हवेली नहीं आई थी।

No comments:

Post a Comment