Friday, 30 December 2011

Accused husband told his wife - Make nearest doctor ...


आरोपी पति ने पत्नी से कहा- डॉक्टर से नजदीकी बनाओ...

मोहाली/चंडीगढ़.चंडीगढ़ के कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर दीपक कौड़ा के कत्ल की गुत्थी को मोहाली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने केस में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डाक्टर कौड़ा की हीरे की अंगूठी, घड़ी और आईपॉड बरामद किया गया है।


आरोपियों में पीजीआई में कार्यरत एक जेई भी शामिल है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी विशाल विज, दीपक शर्मा और उसकी पत्नी हनी उर्फ ज्योतिका सिंह को शनिवार को मोहाली की कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि डाक्टर कौड़ा का शव 21 दिसंबर को बुधवार दोपहर उनकी एसयूवी गाड़ी में डेराबस्सी-हैबतपुर लिंक रोड से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ था।

एसएसपी भुल्लर के अनुसार आरोपियों ने खुलासा किया है कि डाक्टर कौड़ा को किडनैप कर उनके परिजनों से फिरौती की मोटी रकम वसूलने की उनकी योजना थी। लेकिन नशे के इंजेक्शन की ओवरडोज के चलते डा. कौड़ा की मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने इसे लूट दिखाने की कोशिश की। आरोपी विशाल को डाक्टर कौड़ा के अस्पताल में काम करने वाले डा. शेखर ने बताया था कि उनकी एक दिन की कमाई करीब एक करोड़ रुपए है।

इसके बाद विशाल ने यह योजना बनाई। विशाल के दोस्त दीपक ने अपनी पत्नी हनी उर्फ ज्योतिका को डाक्टर कौड़ा से नजदीकी बनाने को कहा था। 20 दिसंबर को तीनों आरोपी विशाल, दीपक और हनी कार में चंडीगढ़ स्थित डाक्टर कौड़ा के अस्पताल पहुंचे।

हनी को कार से उतार कर दोनों पंचकूला चले गए। डाक्टर कौड़ा और हनी पहले सुखना लेक गए फिर पंचकूला हनी के घर पहुंचे, यहां घात लगाए बैठे दीपक और विशाल ने कौड़ा को पकड़ कर उन्हें नशे का इंजेक्शन दे दिया। एसएसपी के मुताबिक इंजेक्शन की ओवर डोज के चलते कौड़ा की मौत हो गई थी।

No comments:

Post a Comment