Tuesday, 13 December 2011

blatkar with dancer


भरोसे का 'बलात्कार', पब डांसर के जिस्म से खेल गया ड्राइवर!

 

 

नई दिल्ली गुड़गांव के एक मॉल में स्थित पब के डांसर के साथ सोमवार देर रात कैब चालक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। महरौली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ की निवासी 22 वर्षीय युवती गुड़गांव के एक मॉल में स्थित पब में डांसर है। सोमवार देर रात करीब तीन बजे उसने दिल्ली के किशनगढ़ स्थित अपने कमरे पर आने के लिए मॉल के बाहर से ओरेक्स कंपनी की कैब पकड़ी। कैब चालक युवती को जबरदस्ती महरौली के एक फार्म हाउस में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। 
 
इसके बाद युवती को वह रास्ते में ही कहीं फेंक कर फरार हो गया। अंधेरा होने के कारण युवती कुछ देर तो भटकती रही, लेकिन जल्द ही उसने एक पुलिस पिकेट देखी तो वहां पहुंची और आपबीती सुनाई।
 
पुलिस ने युवती के कहे अनुसार साकेत इलाके तक कैब चालक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद युवती को मेडिकल कराया तो उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। महरौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और ओरेक्स कंपनी में सुबह-सुबह पहुंचकर पूछताछ की। वहां पुलिस ने आरोपी चालक का घर का पता किया और खानपुर पहुंची, जहां से कैब चालक शिवकुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment