बच्चों को छोड़..तू भाग चल मेरे साथ, प्रेमी की जिद ने दिया मौत
तरनतारन. गांव वैरोवाल में पूर्व प्रेमी से तंग आकर विवाहिता ने सोमवार रात खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। इसमें वह बुरी तरह झुलस गई और अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। थाना सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
वैरोवाल में रहने वाले करनैल सिंह ने बताया कि उसकी बहू हरजिंदर कौर के पांच वर्ष पहले गांव के ही काला सिंह के साथ अवैध संबंध थे। काला उसे इस बात की धमकी देता था कि उसने उसके साथ शादी नहीं की। अब वह अपने बच्चों को छोड़ दे और उसके साथ आ जाए, लेकिन हरजिंदर ऐसा नहीं करना चाहती थी। गत रात्रि काला उनके घर आ गया और आते ही उसने फिर से साथ चलने के लिए हरजिंदर कौर को धमकाना शुरू कर दिया।
हरजिंदर ने उसे साफ-साफ कह दिया कि वह उससे तंग आ चुकी है। यदि वह नहीं हटा तो खुद अपनी जान दे देगी। कुछ समय के बाद हरजिंदर कौर ने रसोई में पड़ा मिट्टी का तेल अपने कपड़ों पर डाल दिया और खुद को आग लगा ली। इस दौरान गंभीर रूप से झुलसी हरजिंदर ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए छापामारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment