Wednesday, 14 December 2011

izat lut ke kita pregnit


छात्रा की लुटी इज्जत-हुई गर्भवती, परिवार का दर्द और अब गर्भपात पर इनकार!

 


मुंबई. पश्चिम उपनगर के बोरीवली (पूर्व) इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले ने कानूनी बखेड़ा खड़ा कर दिया है। जिसकी वजह से युवती की इज्जत से खेलने वाले उसके धोखेबाज दोस्त को गिरफ्तार करके भी स्थानीय कस्तुरबा मार्ग पुलिस पीड़ित छात्रा के भविष्य को लेकर परेशान है। 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा के साथ उसके एक साथी ने बलात्कार किया। इसकी भनक जब पीड़ित युवती के परिजनों को लगी, तो उन्होंने पहले से उससे सच्चाई जानने की पूरी कोशिश की, परंतु जब पूरी तरह से सफलता ने मिलने पर स्थानीय कस्तुरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस ने बेहद गोपनीय और चतुराई से मामले की जांच कर छात्रा के साथ बलात्कार करने वाले उसके साथी छात्र को गिरफ्तार कर बालसुधार गृह में भेज दिया। परंतु इसके बाद भी वह परेशान है, क्योंकि मामले की गुत्थी सुलझाने में उसे तब सफलता मिली, तभी यह भी पता चला कि पीड़ित छात्रा 24 सप्ताह से गर्भवती है।
 
इस हकीकत के सामने आने से पुलिस पीड़ित छात्रा के भविष्य को लेकर चिंतित है। क्योंकि गर्भवती होने की वजह से अब छात्रा के परिवार वाले उसे घर में लेने को तैयार नहीं हैं और कानून पीड़ित युवती को गर्भपात करने की अनुमति नहीं देता।
 
बता दें कि मौजूदा कानून के तहत यदि कोई महिला 20 सप्ताह से अधिक समय से गर्भवती है, तो वह गर्भपात नहीं करा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित छात्रा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

No comments:

Post a Comment