Wednesday, 14 December 2011

Londan


देखिए फिरंगियों का सच, खुलेआम दे रहे हैं नस्ली गाली, कर रहे मारपीट...

पश्चिमी देशों में नस्लवादी टिप्पणी की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं। लंदन की एक बस में एक घटित एक नस्लवादी घटना की वीडियो इंटरनेट पर सामने आई है।


लंदन में वुडग्रीन से ट्राफ्लगर स्कवायर के बीच चलने वाली रूट नंबर 29 की एक बस में यह वीडियो गुप्त तरीके से शूट की गई है, जिसमें एक गोरी महिला, अफ्रीकन मूल के एक युवक पर नस्लवादी टिप्पणी करते दिखाई दे रही है।


इस घटना में गोरी महिला, अफ्रीकन व्यक्ति पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए अपनी टांगों से उसपर हमला भी करने की कोशिश करती है, लेकिन अधिक वजन होने के कारण वो पीठ के बल गिर जाती है।


1 मिनट 13 सेकेंड की इस वीडियो में महिला और युवक में बहस इस कदर बढ़ जाती है कि वो हाथापाई में बदल जाती है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी भी सहयात्री ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

No comments:

Post a Comment