Wednesday, 14 December 2011

Karnama


चाहती थी मरीज के #%$@&$ का साइज बढ़ाना, लेकिन कर दिया ये कारनामा

न्यूजर्सी में एक महिला को एक युवक की ग़ैरइरादतन हत्या के मामले में दोषी पाया गया है। महिला को 22 वर्षीय युवक के लिंग में सिलिकॉन इंजेक्ट करने का दोषी पाया गया है।



'द स्टार लेजर रिपोर्ट' के अनुसार न्यूजर्सी के ईस्ट ऑरेंज में रहने वाली कासिया रिवेरा अपने घर पर ही मेडिकल प्रैक्टिस करती थी। 22 वर्षीय जस्टिन स्ट्रीट उसके पास अपने जननांग को बड़ा करवाने की सर्जरी करवान आता था, जहां कासिया ने जस्टिन के शिश्न में सिलिकॉन का इंजेक्शन लगा दिया।



'एनबीसी न्यूज़' के अनुसार 6 मई को लिंग में सिलिकॉन इंजेक्ट करवाने के एक दिन बाद ही जस्टिन की मौत हो गई। मेडिकल परीक्षकों के अनुसार सिलिकॉन की अधिकता और दुष्प्रबाव के कारण जस्टिन की मौत हुई है।



रिवेरा पर अवैध तरीके से मेडिकल प्रैक्टिस करने और ग़ैरइरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल रिवेरा को 75,000 डॉलर की जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment