Thursday, 15 December 2011

Loot suniare di


लूट के बाद भुलत्थ की ओर गए लुटेरे
संवाददाता, जालंधर : ज्योति चौक में जावेरी गुजरांवाला ज्वैलर के मालिकों को लूटने वाले हथियारबंद लुटेरों ने भुलत्थ की राह पकड़ी थी। इस बात का सुराग लूट का शिकार हुए ज्वैलर रमन नेगी को मिला है। वहीं लूट के चौैबीस घंटे बीतने पर भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। ज्वैलर लूटे गए सोने की मात्रा अभी भी नहीं बता सका है। पुलिस को ज्वैलरी स्टोर से निकाले गए सीसीटीवी रिकार्डर ने धोखा दे दिया। इसकी मेमोरी में लूट की फिल्म शूट ही नहीं हुई थी। रिकार्डर लूट के वक्त बंद था। रमन नेगी ने कहा कि उन्होंने स्टोर के बाहर दो नए कैमरे लगवाए थे। इस क्रम में ही शायद कारीगर ने इनका कनेक्शन रिकार्डर से नहीं जोड़ा था। ज्वैलरी स्टोर के मालिक रमन नेगी से लूटी गई इनोवा कार का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। एसीपी (सेंट्रल) नरेश कुमार डोगरा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उधर, दैनिक जागरण से बातचीत में ज्वैलर रमन नेगी ने बताया कि लुटेरे उनकी दुकान की चाबियों का गुच्छा भुलत्थ में फेंक गए थे। उन्होंने चाबियों में अपने स्टोर के नाम व पते वाले रिंग डाल रखे थे। इन पर शामिल दूरभाष नंबर के जरिए भुलत्थ से लोगों ने फोन करके सूचना दी है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए नेगी ने कहा कि उन्होंने चाबियां मिलने की जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन वो कुछ नहीं कर रही है। पुलिस उनमें सुरक्षा की भावना नहीं जगा सकी, जिसके चलते उन्होंने लूट के दूसरे दिन भी अपना गोल्ड स्टाक डिस्प्ले नहीं किया। यही वजह है कि वह अभी तक लूटे गए सोने का स्टाक पता नहीं कर पाए हैं। पुलिस थाना चार ने एफआईआर नंबर 199 के तहत धारा 392, असलहा एक्ट के तहत अज्ञात लोगों को पर्चा दर्ज किया है। रमन नेगी ने अपने बयान में बेटे अंकुर की गोल्ड चेन, उसकी जेब की नकदी व इनोवा कार ही लूट में दर्ज कराई है। एएसआई केवल कृष्ण ने कहा कि लूटी गई बाकी सामग्री की लिस्ट भी केस में जोड़ी जाएगी।

No comments:

Post a Comment