जिमखाना के किचन में जड़ा ताला
जालंधर : जिमखाना क्लब के मेंबर्स बुधवार को भूखे रहे। सुबह क्लब पहुंचे कई सदस्यों ने जब ब्रेकफास्ट करना चाहा तो वेटरों ने सर्व करने से साफ मना कर दिया। वेतन न मिलने से गुस्साए वेटर और शेफ ने किचन में ताला लगा दिया। दोपहर को भी मेंबर्स को कुछ भी खाने को नहीं मिला। इसकी शिकायत क्लब के सचिव सतीश ठाकुर गोरा से की गई है। जिमखाना क्लब में जगदंबे कैटरर्स द्वारा नवंबर माह का वेतन न दिए जाने के कारण शेफ और वेटरों ने बुधवार को किचन में ताला लगा दिया। इसका खामियाजा क्लब सदस्यों को भुगतना पड़ा। सदस्य बुधवार सुबह क्लब पहुंचे तो उन्हें नाश्ता नहीं मिला। आर्डर देने पर वेटरों ने कहा कि किचन बंद है। पता किया गया तो वेतन न मिलने से शेफ और वेटरों की हड़ताल सामने आई। इस कारण सदस्यों को दोपहर में लंच भी नहीं दिया गया। शेफ और वेटरों द्वारा किचन न खोलने की शिकायत सदस्यों ने सचिव सतीश ठाकुर गोरा से की है। इसके बाद गोरा ने जगदंबे कैटरर्स के प्रोपराइटर राकेश सेठी से जवाब तलब किया। इसके बाद शाम को किचन का ताला खुला।
No comments:
Post a Comment