Wednesday, 14 December 2011

Nashe me Hevaniat


नशे में की हैवानियत, बेटी ने बाप का काटा हाथ-पैर और.

 
आलीराजपुर. नशे में हैवानियत पर उतरे पिता को बेटी ने उसकी ही कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। बेटी ने आत्मरक्षा के प्रयास में पिता के हाथ-पैर काट दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार रात नौ बजे ग्राम गड़ात के पटेल फलिए में हुई। इसकी जानकारी बुधवार सुबह मिली।

पुलिस के अनुसार टेटिया पिता नकला (45) मंगलवार रात छककर शराब पीकर पत्नी अजमा से पैसे मांगने आया। पैसे नहीं देने पर टेटिया ने अजमा के साथ मारपीट की तो वह घर छोड़कर भाग गई। घर में बेटी साईदी (19) भी थी, जो हाल ही में गुजरात से मजदूरी कर पैसा कमाकर लाई थी।

टेटिया ने साईदी से पैसा मांगना शुरू कर दिया। इंकार करने पर वह कुल्हाड़ी लेकर साईदी को मारने दौड़ा। इस पर साईदी ने कुल्हाड़ी छीनकर अपने पिता पर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी मारकर दाहिना हाथ कलाई के नीचे से अलग कर दिया। उसने दाहिने पैर पर भी जोरदार वार किया।

हमले के बाद घबराई साईदी भी घर से भाग गई। बुधवार सुबह 7 बजे लौटकर देखा तो टेटिया दम तोड़ चुका था। पुलिस ने टेटिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर साईदी को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment