Wednesday, 14 December 2011

Pati hua Hevan


शादी के 24 घंटे बाद ही पति हुआ हेवान, पत्नी ने सिखाया..

हिसार. बहादुरगढ़. शादी के 24 घंटे बाद ही विवाहिता ने पति और उसके दोस्त समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ साल्हावास थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

जटवाड़ा निवासी रामकुमार राठी की बेटी की शादी 22 नवंबर 2011 को मातनहेल निवासी शिवशंकर के साथ हुई थी। जिस दिन शादी थी वह उसी दिन रामकुमार की बेटी बहादुरगढ़ आ गई, क्योंकि 23 नवंबर को उसके भाई की शादी थी। उसका पति भी उसके साथ था। शादी के बाद वह अपने पति और उसके मातनहेल निवासी दोस्त आशू के साथ वापस जब अपनी ससुराल जा रही थी, तभी रास्ते में उसके पति के दोस्त ने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी।

उसने एतराज किया तो पति ने उसे डराया और कहा कि जैसा उसका दोस्त कर रहा है वैसा सहयोग करे। ससुराल वालों ने उससे दस लाख नकद और कार लेकर आने को कहा। उसके पति पर उसकी अश£ील फोटो खींचने और रिकार्डिग करने का भी आरोप है।

No comments:

Post a Comment