Friday, 30 December 2011

PM Manmohan Singh


प्रधानमंत्री को इस तरह घूमते देखा तो चौंक गए सब लेकिन...!

 
Source: Bhaskar News   |   Last Updated 09:16(30/12/11)
 
 
 
 
फोटो जर्नलिस्ट राजीव तलवाड़ ने गडवासू कैंपस में बुधवार शाम को कुत्ते के साथ प्रधानमंत्री को घूमते देखा तो चौंक गए। सामने जाने पर पता चला कि यह तो पीएम के हमशक्ल डा. करतार सिंह हैं।



बीआरएस नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले डा. करतार सिंह की शक्ल और चाल-ढाल डा. मनमोहन सिंह से इतनी मिलती है कि लोगों का उन्हें पीएम समझ लेना अब एक आम बात हो गई है।

No comments:

Post a Comment