बेहोश लड़की को चलती कार से फेंका, यह अपहरण है या रेप की वारदात!
भरोवाल की रहने वाली
थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि युवती थाना गोइंदवाल साहिब के अंतर्गत आते गांव भरोवाल में रहने वाली है। गोइंदवाल साहिब पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और फतेहाबाद चौकी के इंचार्ज मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं गोइंदवाल साहिब के थाना प्रभारी हरजीत सिंह का कहना है कि घटना जंडियाला गुरु की है।
यह अपहरण है या बलात्कार की वारदात, इसकी जांच जंडियाला गुरु पुलिस को करनी है। जब उनसे पूछा गया कि युवती आपके क्षेत्र की है और वारदात यही हुई है तो उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अगर उनके थाने में शिकायत करता है, तो युवती का मेडिकल करवाकर उसके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment