Friday, 30 December 2011

Scorpio woman in the rape, the incident Jndiyala away from the police


स्कार्पियो में हुआ युवती से बलात्कार, वारदात से मुंह मोड़ रही जंडियाला पुलिस

 
तरनतारन/अमृतसर. अमृतसर-जालंधर राष्ट्रीय मार्ग पर जंडियाला गुरु में अज्ञात स्कार्पियो गाड़ी में हुए युवती से बलात्कार का मामला संगीन होता जा रहा है। मामला बलात्कार का ही नहीं, बल्कि आशंका यह है कि अपहरण के बाद उससे गैंग रेप किया गया है। मामले में गोइंदवाल साहिब व जंडियाला गुरु की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में घटना न होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ रही है। वहीं पीड़िता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से डरी व सहमी हुई है।

क्या है मामला : गांव भरोवाल में रहने वाली युवती वीरवार शाम को अपने घर जा रही थी कि रास्ते में ही गांव के ही एक युवक ने एक अज्ञात महिला और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे स्कार्पियो गाड़ी पर अगवा कर लिया। बाद में उसकी आंखें बांधकर सभी लोगों ने उसके साथ गैंग रेप कर दिया। देर रात सात बजे आरोपी उसे जंडियाला गुरु सड़क पर बेहोशी की हालत में फेंककर फरार हो गए।

No comments:

Post a Comment