Friday, 30 December 2011

Students showed the sort of fashion


स्टूडेंट्स ने दिखाया फैशन का जलवा

 

स्टूडेंट्स ने दिखाया फैशन का जलवा

 
लुधियाना. खूबसूरत डिजाइनर साड़ियां पहने युवतियां और साथ में बेहतरीन सूट्स में युवक। कोई रैंप पर चलने में माहिर तो कोई छात्रों की हूटिंग पर सकपकाया हुआ। ऐसा ही था गुजरांवाला गुरु नानक इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल स्टडीज में वार्षिक समारोह का नजारा। विद्यार्थियों के कार्यक्रम ‘उमंग’ में कई रंगीन प्रस्तुतियां दी गईं। कहीं पैरां च पंजेब यार दी वेहड़ा सुंबरां ते छणक पवे तो कहीं जूबी-डूबी के जरिए कार्यक्रम की मस्ती बनी रही। इंस्टीट्यूट के निदेशक मनजीत छाबड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

पंजाब दियां धीयां में छात्राओं ने त्रिंझण का नजारा पेश किया। आधुनिक गीतों पर हरविंदर के सोलो डांस ने खूब वाहवाही लूटी। धी दी पुकार में विद्यार्थियों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के साथ ही सामाजिक दबाव के कारण घरेलू हिंसा के प्रति माता-पिता की अनदेखी को भी पेश किया। उसके बाद बारी आई कोरियोग्राफी खेडण दे दिन चार की। पूजा ने कोई शहरी बाबू गीत पर खूबसूरत नृत्य पर प्रस्तुति दी।
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment