‘हांजी श्रीमान, रोको गड्डी। तुहाडी जेब’च किने पैसे ने..और हैरान हैं सब
जालंधर.‘हांजी श्रीमान, रोको गड्डी। तुहाडी जेब ’च किने पैसे ने। चलो जेब चैक कराओ, गड्डी वी चैक करवाओ। ओ-हो तुहाडे कोल तां एक लक्ख रुपए तो ज्यादा पैसे ने। श्रीमान जी ऐनें पैसे तुहाडे कोलों कित्थों आ गए। चलो-चलो गड्डी साइड ते लाओ।’ बीच राह रोके जा रहे लोगों से पुलिस की यही बातचीत पिछले दो दिनों से हो रही है।
अगर पैसा गैर-कानूनी पाया गया तो आयकर विभाग संबंधित व्यक्ति से तीस फीसदी टैक्स और पेनल्टी वसूलता है। रकम जब्त होगी व जांच में एक साल तक लग सकता है। -सलिल गुप्ता, चेयरमैन सीए एसो. साफ-सुथरे चुनाव के लिए यह बेहद जरूरी है कि अवैध पैसे का लेनदेन न हो। बैंकिंग समय बीत जाने के बाद बिल बुक साथ रखी जा सकती है। इस सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। जनता सहयोग करें।-कुसुमजीत कौर सिद्धू, मुख्य चुनाव आयुक्त (पंजाब)
इस काम में पुलिस के अलावा प्रशासन का नायब तहसीलदार साथ होता है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होती है। ये पैसा इनकम टैक्स विभाग के पास जाता है।--
ये है आयोग का आदेश
चुनाव आयोग का आदेश है कि कोई भी व्यक्तिएक लाख रुपए से ज्यादा की रकम अपने साथ लेकर चलता है, तो उसका रिकार्ड साथ रखना पड़ेगा। ये हो रहा है हो ये रहा है कि लोग अच्छी तरह से जागरूक नहीं है। पकड़े जाने पर हैरान-परेशान हो रहे हैं। वीडियोग्राफी के चलते सिफारिश भी नहीं चलती।
२३ लाख 90 हजार रुपए जब्त
चुनाव आचार संहिता लागू होने पर बनाई गई पुलिस कमिश्नरेट की निगरानी टीम ने मंगलवार को 2३.9 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह रिकवरी थाना-1, 2, 3, 8 और भार्गव कैंप की पुलिस ने की है। पुलिस ने यह राशि आयकर विभाग को सौंपकर चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है।
एडीसीपी सिटी वन आरके शर्मा ने बताया कि थाना एक पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में न्यू सोढल के रहने वाले दिनेश शारदा की गाड़ी से 5 लाख रुपए बरामद किए। थाना दो पुलिस ने शक्ति नगर में सुबह इंडिगो कार पर आ रहे गगन विहार के रहने वाले करण कपूर से छह लाख, थाना तीन पुलिस ने दोमोरिया पुल के पास नाकेबंदी करके एमबीडी ग्रुप के अकाउंटेंट राजिंदर कुमार से पांच लाख रुपए बरामद किए।
थाना आठ पुलिस ने पठानकोट बाईपास चौक के पास फैक्ट्री मालिक न्यू जवाहर नगर के रहने वाले रमेश गुप्ता से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं। थाना भार्गव कैंप पुलिस ने लीडर फैक्ट्री के मालिक जतिंदर कुमार बेरी से देओल नगर टी प्वाइंट के पास १.90 लाख रुपए जब्त किए हैं।
ये लोग पैसों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। फिल्लौर में पुलिस ने बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान गांव ढोढिया (कपूरथला) के सरवन को दो लाख रुपए के साथ पकड़ा। उन्होंने यूको बैंक से रुपए निकलवाए थे। दस्तावेज साथ था, इसलिए छोड़ दिया गया।
No comments:
Post a Comment