Friday, 30 December 2011

The shame of humanity were committed by Baba was scheduled to pose human


मानवता का ढोंग रचाने वाले बाबा की करतूत से शर्मसार हुई इंसानियत

दिड़बा (संगरूर)//मुंबई.शहीद बाबा बैरसीआणा गोशाला के संचालक बाबा नौमी दास पर कुकर्म करने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


पीड़ित ने बताया कि वह काफी समय से गोशाला में सेवा कर रहा है। बाबा उसे अमीर बनाने का झांसा देकर एक कमरे में ले गया। उसकी आंखें बंद कर दीं और कुकर्म करने का प्रयास किया परंतु वह भाग निकला।

उसने यह बात अपने साथियों को बताई और पुलिस के पास शिकायत कर दी। सीपीआई (एमएल) लिब्रेशन के जिला सचिव शेर सिंह ढंडोली ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो थाने का घेराव किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment