Sunday, 11 December 2011

Wife, Sister & Broders


पत्नी से भाई के संबंध वो बर्दाश्त नहीं कर सका और ..

 
 
हिसार.सातरोड खुर्द के मंजीत को अपने बड़े भाई पर अवैध संबंधों का शक हो गया था। बड़े भाई प्रदीप को डर था कि वह कहीं उसे मार न डाले इसलिए प्रदीप ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मंजीत की हत्या कर दी। यह खुलासा देर शाम को गिरफ्तार किए गए प्रदीप ने पुलिस पूछताछ में किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों प्रदीप, कृष्ण और सतीश को नारनौंद के पास माजरा प्याऊ से गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जाएगा।
हत्या के बाद भी मारते रहे
प्रदीप ने खुलासा किया कि मंजीत की प्लान के तहत हत्या की गई। भैणी अमीरपुर के कृष्ण और सतीश चार दिसंबर को दिन के समय मंजीत को एक होटल में गए। वहां पर उसे शराब पिलाई गई। देर शाम साढ़े सात बजे वे मंजीत को लेकर सेक्टर 27 28 के पास सुनसान जगह पर ले आए। जहां पर प्रदीप पहले से एक शराब की बोतल लिए बैठा था।
खुलासे में बताया कि मंजीत ने प्रदीप को देख कहा कि उसका भाई बैठा है वह उसके पास बैठकर शराब नहीं पिएगा। सतीश और मंजीत अलग बैठ गए और कृष्ण और मंजीत अगल बैठ कर पीने लगे। शराब में धोखे से नशे गोलियां मिला कर उसे पिला दी गई। अत्यधिक नशा होने के बाद सतीश ने कहा कि वह उसे मारने के लिए यहां आया है।
बाद में सतीश ने परना मंजीत के गले में डाल दिया। कृष्ण और प्रदीप वहां पहुंच गए और तीनों ने मिलकर परने से उसका गला दबा दिया। दस मिनट तक वे एेसा करते थे। मंजीत की मौत हो गई। वे उसे नहर पर ले आए और गले से परना निकाल लिया। नहर पर भी सतीश ने मंजीत के चेहरे पर लाते बरसानी शुरू कर दी और लाश को नहर में फेंक दिया। पांच दिन बाद मंजीत का शव चौधरीवास गांव के पास नहर में मिला था।


No comments:

Post a Comment