धर हो रही थी 'फेरे' की तैयारी, उधर लुट रही थी 'अस्मत'
दुल्हन के भाई पर दूल्हे की बहन के साथ बलात्कार का आरोप है। शुक्रवार को हुई खाप पंचायत में दूल्हे ने फेरे लेने से मना कर दिया। पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार अगौता थाना क्षेत्र के गांव नीमचाना निवासी महेंद्र की बेटी की शादी बीते गुरुवार को थी। पंचशील नगर के बहादुरगढ़ से बारात आई थी। बहादुरगढ़ निवासी ओम प्रकाश का आरोप है कि बारात में आई उनकी 13 वर्षीय बेटी को दुल्हन का भाई राहुल बहला-फुसलाकर खेत पर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडि़त लड़की का भाई वरमाला डाल चुका था। फेरे की तैयारी चल रही थी। उसी समय पीडि़ता रोती-बिलखती अपने दूल्हे भाई के पास पहुंची और आपबीती बताई। दूल्हा आगबबूला हो गया और उसने फेरे लेने से इनकार कर दिया।
tag : www.tehlkapunjab.in
No comments:
Post a Comment